डंपर पलटने से इंजीनियरिंग छात्र की मौत

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पुणे-मुंबई मार्ग पर डंपर अनयिंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गया। इस हादसे में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डंपर पलटने और उसके नीचे दबकर छात्र की मौत का नजारा साफ देखा जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक मृत छात्र का नाम प्रसाद बारगड है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह डीवाई पाटिल कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आखिरी वर्ष का छात्र था। वह अपने साथी नितिन शांताराम माने के साथ चिंचवड से देहूरोड की ओर जा रहे थे, तभी गलत दिशा से आ रहे डंपर ने पहले उन्हें टक्कर मारी, इसके बाद अनियंत्रित होकर डंपर बाइक पर पलट गया। डंपर की चपेट में आने से प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नितिन को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि डंपर में मिट्टी ले जाई जा रही थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और क्रेन के सहारे डंपर को प्रसाद के ऊपर से हटाया गया। आगे की जांच में तलेगांव दाभाडे पुलिस जुटी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.