दिल्ली में फिर बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार, 70 में से 54 सीटें जितने का अनुमान 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपने पुरे शबाब पर है. इस बीच टाइम्स नाउ ने आईपीएसओएस के साथ मिलकर एक जनमत सर्वेक्षण किया है. इस ओपेनियन पोल से साफ है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस बार भी आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत 2015 की तरह सबसे ज्यादा रहेगा लेकिन इस बार 3% वोट कम होने के आसार है.

2015 के चुनाव में दिल्ली विधानसभा में आप आदमी पार्टी को 52% जबकि बीजेपी को 34% वोट मिले थे. पिछली बार पार्टी ने 70 में 67 सीटें जीती थी लेकिन इस बार पार्टी को 54 से 60 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिलेगी। कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.


वोट शेयर आप 52 %
भाजपा 34%
कांग्रेस 4%
अनिर्णीत 9%
अन्य 1%
Leave A Reply

Your email address will not be published.