
2015 के चुनाव में दिल्ली विधानसभा में आप आदमी पार्टी को 52% जबकि बीजेपी को 34% वोट मिले थे. पिछली बार पार्टी ने 70 में 67 सीटें जीती थी लेकिन इस बार पार्टी को 54 से 60 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिलेगी। कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

वोट शेयर आप 52 %