HIV दवाई के इस्तेमाल से होगा कोरोनावायरस का ‘इलाज’! ‘इस’ देश ने किया 48 घंटे में मरीज को ठीक करने का ‘दावा’

0

एन पी न्यूज 24 – पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का खौफ फैला हुआ है. दुनिया के करीब 20 से अधिक देश इसकी चपेट में आ गए हैं. भारत के भी कुछ राज्यों में इस वायरस ने प्रवेश कर लिया है. सर्वाधिक चीन इसकी चपेट में है. यहां पर इस वायरस से 17205 संक्रमित हो गए हैं. वहीं पूरी दुनिया में यह आंकड़ा 17387 पार कर गया है. वहीं अब तक इस वायरस के कारण 362 लोग मर चुके हैं. इस बीच एक राहतभरी खबर आ रही है कि थाईलैंड के डॉक्टर्स ने HIV की दवाई के इस्तेमाल से इस जानलेवा वायरस को मात देने वाली दवाई इजात कर ली है.

बन सकती है कथित वायरस की पहली सफल दवाई!

थाईलैंड की सरकार ने इस दवाई को अपनी केंद्रीय प्रयोगशाला में अधिक असरकारी और सटीक बनाने के लिए भेज दिया है. यदि यह दवाई सभी मापदन्डों पर खरा उतरती है, तो यह कोरोनावायरस की पहली सफल दवाई बन जाएगी. सरकार ने दावा किया है कि इस दवाई के इस्तेमाल के 48 घंटे में मरीज बिलकुल ही ठीक हो जाता है.

मरीजों पर असरकारी रही दवाई  

थाईलैंड के डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि उन्होंने यह दवाई एक 71 वर्षीय महिला मरीज को दी थी. इसके 48 घंटे में वह 90% ठीक हो गई है, जबकि पहले वह बिस्तर से हिल भी नहीं पा रही थी. अब कुछ दिन में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी.

डॉक्टर ने आगे जानकारी दी कि, कथित वायरस के उपचार के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को HIV के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई है. इस दवाई ने लैब में टेस्ट के दौरान काफी सकारात्मक रिजल्ट दिए हैं.

थाईलैंड सरकार ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि, उनके देश में कोरोनावायरस  के कुल 19 सकारात्मक पाए गए थे. इनमें से 8 मरीजों का 14 दिनों में सफल उपचार करके उनके घर भेज दिया गया है. वहीं अन्य 11 लोगों का इलाज जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.