मुंबई: एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड में अपनी बेबाकी व दमदार अभिनय के कारण मशहूर एक्टर ऋषि कपूर की हालत खराब चल रही है. उन्हें इन्फेक्शन की शिकायत हुई है इसलिए रविवार को अचानक उन्हें दिल्ली स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके साथ नीतू सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मौजूद हैं. बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसलिए आलिया को आए दिन कपूर परिवार के साथ देखा जा सकता है.
एक समाचार एजेंसी ने भी इस बात की पुष्टि की है. एजेंसी से बात करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि, मुझे इंफेक्शन है। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। मुझे लगता है कि शायद प्रदूषण के कारण ऐसा हुआ है।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करा कर इंडिया लौटे हैं. उन्हें आगामी दिनों में दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिन्दी रीमेक में देखा जा सकेगा.
https://www.instagram.com/p/BkIkBMogLvM/?utm_source=ig_web_copy_link