Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने ‘यह’ फ्री सेवा बंद की  

0

एन पी न्यूज 24 – एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ-साथ नेटफ्लिक्स का आनंद ले रहे ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने ब्रॉडबैंड के साथ 3 महीने के लिए मुफ्त में दिए जा रहे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर को बंद करने का ऐलान किया है. एयरटेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उक्त जानकारी दी है.

बताया जा रहा है कि भारतीय Airtel और Netflix के बीच पार्टनरशिप समाप्त हो गई है. इस कारण से कंपनी ने अपने ग्राहकों को किसी भी प्लान के साथ Netflix का मुफ्त सब्सक्रिप्शन न देने का फैसला किया है. लेकिन हां, जो वर्तमान ग्राहक हैं उन्हें यह सुविधा वैलिडिटी खत्म होने तक मिलती रहेगी.

यहां आपको स्पष्ट कर दें कि एयरटेल प्लान के साथ ग्राहकों को वर्तमान में 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन पुर्वरत दिया जा रहा है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये है.

‘ये’ कंपनियां दे रही है फ्री Netflix सेवा
बता दें कि अन्य ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनिया जैसे ACT Fibernet व वोडाफोन अपने ग्राहकों को  Netflix सेवा प्रदान कर रहा है. ACT Fibernet द्वारा अपने ग्राहकों को Netflix के सब्सक्रिप्शन के लिए कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. जबकि वोडाफोन REDX पोस्टपेड प्लान के साथ भी यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.