एक और फायरिंग की वारदात , फायरिंग की 3 वारदात से जामिया में दहशत, छात्र खुद कर रहे आते जाते कार की चेकिंग 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – जामिया और शाहिन बाग़ दोनों जगह फायरिंग की घटना से लोग पहले ही दहशत में थे. रविवार देर  रात एक बार फिर से जामिआ मिलिया इस्लामिया में अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और फरार हो गए. इस तरह फायरिंग की यह तीसरी वारदात थी. घटना के बाद से यहां के स्टूडेंट ने सुरक्षा का जिम्मा खुद संभाल लिया है. इस परिसर से गुजरने वाले हर कार की तलाशी ली जा रही है. विधार्थियो का कहना है कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर जरुरी कदम उठा रहे है.

गेट नंबर 5 में की गई फायरिंग 

रविवार देर रात जामिया के गेट नंबर 5 में फायरिंग की गई. फायरिंग के  दौरान दो संदिग्ध देखे गए. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग यहाँ जुटने लगे और रात में ही प्रदर्शन शुरू हो गया. डीसीपी ने बताया कि जामिया नगर के एसएचओ ने घटना का जायजा लिया है.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत 

मिली जानकारी के अनुसार देखे गए संदिग्ध लाल जैकेट पहने हुए थे और लाल रंग की स्कूटी चला रहा था. स्कूटी का नंबर 1532 बताया जा रहा है. फायरिंग की घटना के बाद छात्र बड़ी संख्या में जमा हो गए और पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई।अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व ) कुमार ज्ञानेश ने बताया कि जामिया नगर एसएचओ ने अपनी टीम  के साथ जगह की तलाशी ली है. वहां कोई खाली कारतूस नहीं मिला है.उन्होंने बताया कि उन वाहनों के बारे में अलग अलग बात निकल कर सामने आ रही है. कुछ का  कहना है कि संदिग्ध स्कूटर पर सवार थे जबकि कुछ का कहना है कि वह फोर व्हीलर से आये थे. हम जांच करेंगे और क़ानूनी कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले दो बार फायरिंग 

इससे पहले शाहीन बाग़ में दो बार फायरिंग की घटना घट चुकी है. शनिवार को भी शाहीन बाग़ में एक युवक ने फायरिंग करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए थे. उससे पहले गोपाल नाम के एक युवक ने फायरिंग की थी.
Leave A Reply

Your email address will not be published.