शेम ऑन पाकिस्तानी गवर्नमेंट, भारतीयों से कुछ सीखो; पाक विधार्थी का गुस्सा 

0
पेइचिंग : एन पी न्यूज 24 – चीन के वुहान में फैले कोरोना वायरस ने  पुरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. इस रोग का फैलाओ नहीं हो इसलिए अन्य देशो के दूतावास ने अपने नागरिको को  अपने देश वापस भेजने की कोशिशों में जुटी है. चीन में कोरोना वायरस का केंद्र वुहान में पाकिस्तान के विधार्थी भी फंस गए है. लेकिन पाकिस्तान की इमरान खान सरकार उन्हें वापस पाकिस्तान नहीं लाने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान की उपेक्षा से वहां के विधार्थियो में काफी गुस्सा है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो से लगाया जा  सकता है. इस वीडियो में भारतीय विधार्थी घर जाने के लिए बस में बैठ रहे है इसका वीडियो पाकिस्तानी विधार्थी ने अपने मोबाइल में बनाया हैं और अपनी सरकार को लेकर निराशा जाहिर की है.

पाक पत्रकार नायला इनायत ने यह वीडियो शेयर किया है. जिसमे एक विधार्थी कह रहा हैं कि ये लोग भारतीय विधार्थी है जिन्हे ले जाने के लिए दूतावास ने बस भेजा है. वुहान यूनिवर्सिटी से यह बस एयरपोर्ट जाएगी। इसके बाद इन विधार्थियो को सकुशल अपने घर भेज दिया जाएगा।  बांग्लादेश के विधार्थियो के लिए भी इसी तरह बस भेजा जाएगा।

चीन से भारत आने के लिए कई भारतीय विधार्थी तैयार नहीं

पाकिस्तानी विधार्थी ने बताया कि हम एक पाकिस्तानी विधार्थी है, जो यहां फंसे है. जिनकी सरकार का कहना है कि हम यहां जिन्दा रह जाये या मर जाए, संक्रमण हो रहा है तो होने दे. हम आपको कोई सुविधा नहीं देंगे और अपने देश लेकर नहीं आएंगे। आपको शर्म आनी चाहिए पाकिस्तानी सरकार। आपको भारतीयों से कुछ सीखना चाहिए। वह किस तरह से अपने नागरिको की मदद कर रहे है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.