पुणे : एन पी न्यूज 24 – शहर में अपराधियों का दहशत जारी है। सहकारनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मध्यरात्रि में एक गिरोह ने जमकर उत्पात मचाया और हंगामा करते हुए सड़क पर पार्क की गई आम नागरिको के टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीलर को नुकसान पहुंचाया। इस वजह से परिसर में रात से ही तनावपूर्ण वातावरण है। इस गिरोह ने करीब 41 वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. इस मामले में सहकारनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने का काम जारी है.
Related Posts
शहर के स्ट्रीट क्राइम को रोखने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. पुणे पुलिस के नाक के निचे टुच्चे अपराधियों दवारा दहशत पैदा की जा रही है। एक तरफ लूटपाट, राहगीरों को लूटने और बसों में चोरियां हो रही है वही दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच केवल खानापूर्ति करने में जुटी है. मामूली विवाद में शहर में हत्या, दो गुटों के बीच विवाद और मारपीट होने लगा है.
अब ये अपराधी गिरोह बिंदास पुलिस की नाक के नीचे अपनी दहशत पैदा करने में जुटे है. सहकारनगर के तलजाई परिसर में मध्यरात्रि में गाड़ियों में आये गिरोह दवारा वाहनों में तोड़फोड़ करने की शुरुआत की गई और जमकर हंगामा मचाते हुए दहशत पैदा करने का प्रयास किया। इन गिरोह ने 3 रिक्शा, कार और 30 से 34 टू-व्हीलर में तोड़फोड़ की. अचानक हुए इस हंगामे से इस क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है. नागरिक डर से बाहर नहीं आ पाए. ये टोली हंगामा मचाने के आधे घंटे के बाद यहां से निकल गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।