ब्रिटनी स्पीयर्स पैदाइशी एथलीट हैं : बॉयफ्रेंड सैम असगरी

0

लॉस एंजेलिस : एन पी न्यूज 24 – पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के बॉयफ्रेंड व प्रशिक्षक सैम असगरी ने गायिका के फिटनेट रूटीन को लेकर खुलासा किया है। सैम ने ईऑनलाइन डॉट कॉम से कहा, “ब्रिटनी जन्म से ही स्वाभाविक एथलीट हैं, वह जो भी वर्कआउट करती हैं, वह मेरी जानकारी और उनके फिटनेस का संयुक्त रूप है, जिसे आप देखते ही होंगे कि हम जब भी नया मूव साथ में करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कैमरा में वह काफी अच्छा नजर आता है, लेकिन जिस व्यक्ति को वह देखते हैं उसके लिए वह मूव्स काफी कठिन होते हैं।”

सैम ने खुलासा किया कि उन्हें साथ में वर्कआउट करना पसंद है। उन्होंने कहा, “हम दौड़ लगाते हैं, योग करते हैं, हम आपस में अलग तरह के व्यायाम करने के लिए चुनौती देते रहते हैं।”

ब्रिटनी और सैम को जहां साथ में जिम जाना पसंद है, वहीं दोनों भिन्न तरह के आउटडोर एक्टिविटी का भी आनंद लेते हैं।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.