कोल्हापुर में कुत्ते दवारा काटने से भैस की मौत, 200 ग्रामीण सीधे पहुंचे हॉस्पिटल 

0
 

कोल्हापुर : एन पी न्यूज 24 – कोल्हापुर के शिये गांव में एक अजीब घटना घटी है. गांव में एक भैस को कुत्ते ने काट लिया। रेबीज होने से भैस की मौत हो गई. इसके बाद गांव में रेबीज बीमारी फैलने का डर सताने लगा है. इस घटना के बाद गांव के 200 लोगों दवारा रेबीज का टीका लगाए जाने की जानकारी सामने आई है.इस घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी गांव में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने दूध को उबाल कर खाया है उनके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है. लेकिन जिन्होंने दूध को उबाल कर नहीं खाया है उनके लिए रेबीज का टीका लगाना जरुरी है.

कोल्हापुर से 6 किलोमीटर दूर हनुमान नगर क्षेत्र के एक किसान के भैस को कुत्ते ने काट लिया था. उस भैस की मौत हो गई. मेडिकल रिपोर्ट में भैस को रेबीज होने से मौत की पुष्टि हुई है. गांव के सैकड़ो लोग इस भैस का दूध लेते थे. जब भैस के मौत की खबर फैली तो गांव के लोगों में रेबीज होने का डर सताने लगा।  इसके बाद गांव के लोगों ने रेबीज का टीका लगाने की शुरुआत की. फ़िलहाल गांव में इस मामले को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.