तो कमाई में बॉबी देओल से एक कदम आगे है उनकी सूंदर पत्नी तान्या, जाने उनकी लव स्टोरी भी 

0
मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की पत्नी आज बॉबी देओल से भी ज्यादा सफल है. बताया जाता है कि आज उनकी पत्नी तान्या की कमाई बॉबी देओल से ज्यादा है. वही उनकी ब्यूटी भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.  भले ही तान्या फ़िल्मी दुनिया से दूर रहती है लेकिन वह एक बेहद सक्सेस बिज़नेस वुमन है. उनका अपना फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का बिज़नेस है. उनके शोरूम का नाम द गुड़ अर्थ है. बॉलीवुड के नामी सितारे उनके क्लाइंट्स है. ट्विंकल खन्ना के स्टोर में तान्या की डिजाइन की हुई एक्ससरीज लगी हुई है. तान्या के पिता के बड़े बिज़नेसमैंन है. उनके पिता देवेंद्र आहूजा 20th Century Finance Limited कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है. 

 

बॉबी और तान्या की शादी 1996 में हुई थी और उनके दो बेटे आर्यमान और धर्म है. दोनों की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. बताया जाता है कि बॉबी अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्त्रा में चाय पीने गए थे. उसी रेस्त्रा में तान्या भी आई हुई थी. बॉबी को उन्हें देखते ही प्यार हो गया. इसके बाद बॉबी ने उनके बारे  सारी जानकारी निकाल कर उन्हें फ़ोन किया। दोनों ने मुलाकात की. जब बॉबी पहली बार तान्या को डेट पर लेकर गए तो उसी रेस्त्रा में गए। इसके बाद दोनों के परिवार ने मुलाकात की.  धर्मेंद्र को बॉबी की पसंद काफी पसंद आई और दोनों की तुरंत शादी हो गई.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.