शरद पवार की दिल्ली से सुरक्षा हटाई गई ? पुलिस का बड़ा खुलासा 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुखिया और देश के महत्वपूर्ण नेताओ में सुमार किये जाने वाले शरद पवार की दिल्ली में सुरक्षा हटा लिए जाने की खबर सामने आने के बाद इस पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया।  लेकिन चार दिनों के बाद शरद पवार के दिल्ली स्थित घर के बाहर पहले जैसी सुरक्षा तैनात कर  दी गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शरद पवार के घर की सुरक्षा नहीं हटाई गई थी.  वाय सुरक्षा के तहत शरद पवार की दिल्ली स्थित निवास पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस दल और दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा रक्षक के रूप में तैनात किया गया था. लेकिन 20 जनवरी से इन जवानो ने  बगैर कोई जानकारी दिए पवार के निवास पर जाना बंद कर दिया था. करीब 4 दिनों के बाद ये जवान वापस लौट आये है. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में दवारा वहां नियुक्त किये गए जवान काम पर क्यों नहीं गए इसकी जांच शुरू की गई है. चार दिनों तक पवार के निवास पर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया गया था।   20 जनवरी की रात पवार के घर  से सुरक्षा हटाए जाने के  बाद लगातार दो दिनों तक इस पर जमकर राजनीति हुई. इसके बाद  शनिवार को दिल्ली पुलिस की सफाई आई कि उनकी सुरक्षा नहीं हटाई गई है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि नियमों के अनुसार उनके घर पर सुरक्षा तैनात है.

visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.