दीवार फांद  कर चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के साथ 28 सीबीआई अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति मेडल 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ़्तारी का वह दिन तो सभी को याद ही होगा जब पुलिस ने उनके घर की दीवार फांद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अब उस पुलिस अधिकारी के साथ 28 सीबीआई अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. यह पुलिस अधिकारी है डिप्टी एसपी रामास्वामी पार्थसारथी। पार्थसारथी ने ही पी चिदबरम के बेटे कार्तिक को गिरफ्तार किया था. अधिकारियो के अनुसार सीबीआई से संयुक्त निदेशक धीरेन्द्र शंकर शुक्ला को भी विशिष्ट सेवा के लिए रष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

ये है नाम 
विशिष्ट सेना से लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में बिनय कुमार, मनोज वर्मा, निर्भय कुमार, रवि नारायण त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, नीतेश कुमार, वरुण कुमार सरकार, नारायण चंद्र साहू, नंदकिशोर, नूर अली शेख और रोहिताश कुमार धिनवा का नाम शामिल है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.