‘यहां’ कॉलेज में बुर्का पहनकर आने पर लगेगा 250 रुपये का ‘जुर्माना’

0

पटना : एन पी न्यूज 24 – बिहार के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के लिए निर्देश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सभी छात्रों को शनिवार को छोड़कर हर दिन निर्धारित ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा। स्टूडेंट्स कॉलेज में ‘बुर्का’ नहीं पहन सकते। इसके साथ ही अगर वह बुर्का पहन कर आते हैं तो उन्हें 250 रुपये का जुर्माना देना होगा। यह निर्देश पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने स्टूडेंट्स को जारी किया है।

हालांकि छात्राओं ने इस नियम पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत हो सकती है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई नियम जबरदस्ती उनपर थोपा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में कॉलेज के प्राचार्या का कहना है कि यह घोषणा नए सेशन के ओरिएंटेशन के समय ही छात्राओं के सामने की गई थी। ये नियम छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए  बनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जो छात्राएं बुर्का पहनकर आना चाहती हैं आएं लेकिन कैंपस में प्रवेश करते ही बुर्का उतार कर क्लास में बैठना होगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.