खुशखबरी ! देश की 9400 शत्रु सम्पत्तियों को बेचकर एक लाख करोड़ कमाएगी मोदी सरकार 

0
 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – शत्रु सम्पत्ति से निपटने के लिए मोदी सरकार ने तीन हाई लेवल कमिटी बनाई है. ये कमिटी कैरब 9400 शत्रु सम्पत्ति मामलों का निपटारा करेगी। इससे सरकार को 1 लाख करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है.

अमित शाह करेंगे नेतृत्व 
इन कमिटियों का नेतृत्व अमित शाह करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इन सम्पत्तियो में से अधिकतर उनके दवारा छोड़ी गई है जिन्होंने पाकिस्तान या चीन की नागरिकता ले ली है. केंद्र की इन टीम कमेटियों में अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी शामिल होंगे।

 

यूपी में सबसे अधिक सम्पत्ति 
देश में 9290 पाकिस्तानी नागरिकों की 126 चीनी नागरिकों की सम्पत्ति है. इसकी कुल कीमत एक लाख करोड़ से अधिक है. इसमें 4000 से अधिक सम्पति उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 2700 और नई दिल्ली में 487 सम्पत्तियां शामिल है. कुछ समय पहले मोदी सरकार ने शत्रु सम्पति को लेकर अधिनियम में बदलाव किया था. इसके तहत देश के बंटवारे के दौरान देश छोड़कर दूसरे देशों यानी पाकिस्तान और चीन में बस गए लोगों के उत्तराधिकारियों का अब इस सम्पत्ति पर कोई दावा नहीं रह गया है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.