INDVsNZ: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्‍वी शॉ की हुई वापसी

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को न्‍यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टी20 सीरीज के लिए शिखर धवन की जगह युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन को चुना गया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली वनडे टीम में भी केवल बदलाव हुआ है और धवन की जगह युवा सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ  हुई है।

बता दे कि कंधे में चोट की वजह से शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। शॉ 1 साल बाद भारतीय टीम में वापस आए हैं। शॉ की सीनियर टीम में एक साल बाद वापसी हुई है। शॉ को पहले एड़ी में चोट लगी थी। इसके बाद उन पर 8 महीने का डोपिंग बैन लगा था। भारत के न्‍यूजीलैंड दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑकलैंड में शुक्रवार को खेला जाएगा।

भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम इस प्रकार है –
विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर।

भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है –
विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.