दिल्ली में घना कोहरा छाया

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और तड़के 5.30 बजे दृश्यता 25 से 50 मीटर थी। मौसम विभाग ने कहा, “घने से बहुत घने कोहरे के कारण उड़ानों और अन्य यातायात पर असर पड़ सकता है।” कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन में भी सर्दी बरकरार रहेगी। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

आईएमडी ने कहा, “दिन में हल्के या घने कोहरे के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे।”

सरकारी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 के साथ बहुत खराब श्रेणी में रहा।

सफर ने पूर्वानुमान जताया, “एक्यूआई खराब से बहुत खराब श्रेणी के बीच रहेगी। हालांकि दोपहर में हवा अचानक से तेज हो जाएगी, जिससे प्रदूषित कणों के खत्म होने की उम्मीद है।”

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.