मुंबई : एन पी न्यूज 24 – शिवसेना, राष्ट्रवादी व कोंग्रेश के महाविकास आघाडी के गठन के बाद महाराष्ट्र की बदलती हुई राजनीतिक स्थिति का लाभ उठाने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना तैयार हो गई हैं. शिवसेना की राजनीति से डगमगाई हिंदुत्व की राजनीति के तहत हिंदुत्ववादी और मराठी प्रेमी लोगों शिवसैनिकों को मनसे आकर्षित करने का प्रयास कर रही है. इसके तहत मनसे के नेता शिवसैनिकों से संपर्क बना रहे है. मनसे नेताओ की तरह से कहा गया है कि बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक निराश नहीं हो. मनसे का झंडा हाथ में ले.
visit : npnews24.com