बीजापुर : एन पी न्यूज 24 – सीआरपीएफ के जवानों ने 6 किलोमीटर की दुरी तय करके एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया। मिशाल पेश करने वाला यह वाकया छत्तीसगढ़ के बीजापुर का है. यह एरिया शहर से काफी अंदर है जिसकी वजह से यहां वाहन की सुविधा नहीं है. ऐसी स्थिति में जवानों ने महिला को कंधे पर उठाया और एम्बुलेंस तक पहुंचाया। हॉस्पिटल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया और दोनों स्वस्थ्य है.
ऐसे की महिला की मदद
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीजापुर इलाके में सीआरपीएफ की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. सर्च के दौरान जवानों को जंगल में एक महिला मिली। वह काफी बीमार थी और प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. इसके बाद जवानों ने चारपाई के सहारे महिला को कंधे पर उठाया और 6 किलोमीटर का सफर तय करके महिला को एम्बुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
कोबरा बटालियन के जवानों ने भी की थी मदद
इससे कुछ महीने पहले बीजापुर के तररेम में भी जवानों ने एक घायल ग्रामीण की मदद की थी. ग्रामीण को चारपाई पर रखकर कंधे पर लादकर 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर हॉस्पिटल पहुंचाया था. बासगुड़ा क्षेत्र के बुडगीचेरी इलाके में कोबरा बटालियन 204, 210, 241 बस्तरिया बटालियन और 168 बस्तरिया बटालियन की टीम गश्त लगा रही थी. गश्त के दौरान उन्हें एक जवान घायल अवस्था में मिला था.