श्रीलंका के 17 साल के पथिराना ने तोडा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड,. फेंकी 175 किलो प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – जी हां ये सच है. श्रीलंका क्रिकेट टीम को नया लसिथ मलिंगा मिल गया है. लेकिन इनका नाम मथीशा पथिराना है. इस 17 वर्षीय तेज़ गेंदबाज ने ऐसा कमाल किया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. पथिराना ने रविवार को अंडर 19 के मैच में भारतीय टीम  175 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंदबाजी की. लेकिन दुर्भाग्य से यह बॉल वाइड निकल गई. इस संबंध में कोई आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पथिराना की इस गेंद का सामना भारत के यशस्वी जायसवाल कर रहे थे. चौथे ओवर की अंतिम गेंद जायसवाल की लेग साइड से निकली जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया। अगर उनकी स्पीड सही है तो इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोडा

 

अख्तर के नाम सबसे तेज़ गेंद करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 161. 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद डाली थी. श्रीलंका के इस तेज़ गेंदबाज का एक्शन लसिथ मलिंगा की तरह है. कुछ महीने पहले पथिराना के ट्रिनिटी कॉलेज से लिए मैच खेल रहे थे, यहां उन्होंने 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.