ऑस्ट्रेलिया आग : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मदद के लिए आगे आये, दिखेंगे इस भूमिका में 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में कई वन्यजीव अपनी जान गंवा चुके है. साथ ही पर्यावरण का भी भरी नुकसान हुआ है. इस आग की लपटों से ऑस्ट्रेलिया किसी तरफ संवरने लगा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अभी एक और प्राकृतिक  मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। आग से नेस्तनाबूत हुआ शहर और जंगल फिर से उभारने के लिए ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए कई हाथ आगे आये है.

 

 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉन ने अपनी गरी कैप की नीलामी करके करीब 4. 9 करोड़ रुपए जमा किया है. पूर्व कप्तान रिकी पॉइंटिंग में भी पैसा जमा  करने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया है. इस बीच महान बेस्टमैन सचिन तेंदुलकर ने इसमें शामिल होने का निर्णय लिया है.
तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मैच के लिए बुलाया गया है. लेकिन सचिन बैट्समैन के रूम में नहीं बल्कि नई भूमिका में शामिल होंगे। 8 फरवरी को होने वाले इस मैच में सचिन तेंदुलकर वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श क्रमशः रिकी पॉइंटिंग और वार्न की टीम में ट्रेनर के  रूप में दिखेंगे।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.