टेनिस : मां बनने के बाद सानिया ने जीता पहला युगल खिताब

0

होबार्ट : एन पी न्यूज 24 – मां बनने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट में शानदार वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट रूप में अपना पहला युगल खिताब जीत लिया है। दो साल बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने शनिवार को दूसरी सीड चीनी जोड़ी पेंग शुहाई और झांग शुहाई एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता।

सानिया की दो साल बाद यह पहली और करियर की 42वीं युगल खिताब है। वहीं, नादिया की पांचवीं युगल खिताब है।

तीन बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया चोट और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के बाद से दो साल तक कोर्ट से दूर थी।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सानिया ने 2015 में विंबलडन और अमेरिकी ओपन में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीता था। इसके बाद वह 2016 में आस्ट्रेलियन ओपन में भी हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीतने में सफल रही थी।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.