मातृत्व ने किरदार के चयन को किया सीमित : इवा मेंडेस

0

लॉस एंजेलिस : एन पी न्यूज 24 – अभिनेत्री इवा मेंडेस पर्दे पर निभाए गए अपने किरदारों के माध्यम से अपनी बेटियों के लिए उदाहरण पेश करना चाहती हैं। एसेशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 में अपने पार्टनर रयान गोसलिंग की फिल्म ‘लॉस्ट रिवर’ के बाद इवा किसी भी चीज में नजर नहीं आई हैं।

इवा के मां बनने के बाद से ही उनके प्रशंसक पर्दे से उनके गायब रहने को नोटिस करने लगे थे। ऐसे में उनके एक प्रशंसक ने उनसे पूछ ही लिया कि वह कब किसी फिल्म में नजर आएंगी।

एक प्रशंसक ने पूछा, “हम प्रशंसक कब आपको किसी फिल्म में देख पाएंगे इवा मेंडेस।”

इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, “हाय! तब जब कुछ अलग करने लायक होगा।”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “एक मां होने के नाते ऐसे कई किरदार हैं, जिन्हें मैं नहीं निभा सकती। ऐसे कई विषय हैं, जिनमें मैं शामिल नहीं हो सकती हूं, इसलिए मेरी पसंद सीमित हो गई है और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। अब मैं अपनी बेटियों के लिए उदाहरण पेश करना चाहती हूं। पूछने के लिए शुक्रिया, साल 2020 के लिए शुभकामनाएं।”

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.