मोबाइल फ़ोन बंद होने पर इन बातों का रखे ध्यान वर्ना हो सकते है कंगाल 

0
मुरादाबाद : एन पी न्यूज 24 – देश में साइबर अपराध ने इतनी तेज़ी से अपने पांव पसारे है कि आम से खास हर आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. आप जब तक कुछ समझ पाते है साइबर अपना खेल कर देते है. साइबर अपराध के नज़र रखने वालों की माने तो देश में साइबर अपराध का कारोबार दो सो करोड़ से पार चला गया है. ऐसे आपकी जरा सी भी चूक आपको कंगाल बना सकती है.
बढ़ रहा है अपराध का दायरा 
फोरेंसिक विंग के निदेशक  व साइबर जानकर संजय मिश्र के अनुसार तकनीक के इस ज़माने में हर चीज आसान हो गया है. इसलिए साइबर अपराध का दायरा बढ़ रहा है. आपके कंप्यूटर से लेकर एटीएम तक अपराधियों की पहुंच है. देश में साइबर अपराध का कारोबार 220 करोड़ के पार चला गया है.
फ़ोन बंद होते ही हो जाये अलर्ट 
बताया जाता है साइबर अपराधी सिम गुम होने की झूठे आवेदन दे रहे है. इस तरह वह फ़ोन कंपनियों से नया सिम प्राप्त कर लेते है. इसके बाद संबंधित व्यक्ति के एटीएम और बैंक की डिटेल लेकर पैसे गायब कर देते है. ऐसे में मोबाइल फ़ोन चार पांच घंटे पर बंद होने पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
बरते ये सावधानियां 
बैंक अकाउंट संख्या, कार्ड संख्या, पिन, ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर और यूजर आईडी फ़ोन पर किसी को भी न दे. कोई भी शक होने पर सीधे पुलिस के पास जाये। अनुरोध के बिना फ़ोन बंद होने का फोन आने पर ध्यान न दे. समय-समय पर एटीएम और क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड बदलते रहे. एटीएम इस्तेमाल करते वक़्त कीपेड धक् कर रखे.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.