2000 रुपए तक के ऑनलाइन पेमेंट पर नहीं पड़ेगी ओटीपी की जरुरत, आरबीआई ने दी सुविधा 

0
 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय रिज़र्व बैंक ने लास्ट वीक अपने नियमो में सहूलियत देते हुए कहा था कि छोटे ट्रांजेक्शन में तब तक ओटीपी की जरुरत नहीं है जब तक कंपनियां अपने ग्राहकों को पहचान रही है. पेटीएम जैसी कंपनियां भी जल्द क्रेडिट कार्ड पर बिना ओटीपी के ट्रांजेक्शन करने की सुविधा को लॉन्च करने जा रही है. एक न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट के अनुसार अब आरबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए हर महीने होने वाले भुगतान  यूपीआई पर भी सर्विस देना शुरू कर दिया है. पेटीएम की इस तरह के बाजार में 40% शेयर है. कंपनी आईआरसीटीसी समेत कई फ़ूड डिलीवरी और लाइफ स्टाइल एप्स पर सबसे बड़ा पेमेंट गेटवे है.

डेबिट व क्रेडिट कर जारी करने वाली कंपनी वीजा ने बिना ओटीपी के चेकआउट करने की सुविधा दी है. उबर समेत कई कंपनियां पहले से इसका इस्तेमाल कर रही है. अब इस सुविधा के आरबीआई  दवारा शुरू करने से अमेजन, पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक जैसी क्यूआर कोड कर जरिये पेमेंट लेने वाली कंपनियों को फायदा होगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.