Redimi K30 बन सकता है भारत का पहला   5G स्मार्टफोन 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – Xiaomi  ने पिछले महीने 5जी स्मार्टफोन   Redimi K30 और  Redimi K30 प्रो लॉन्च किया था. कहा जा रहा है कि लिस्ट हुआ ये फ़ोन  Redimi K30 का 5जी फ़ोन है जो जल्द ही इंडियन मार्किट में आएगा।  

Redimi K30 सीरीज के इस डिवाइस को M2001G7AI मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड पर सर्टिफाइड किया गया है. 9 जनवरी को इसकी लिस्टिंग की गई है. दिसंबर में बीआईएस पर लिस्ट हुआ फ़ोन जहां रेडीमी के30 का 5जी मॉडल था वही अभी लिस्ट हुआ फ़ोन रेडीमी के30 5 जी सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। यह अभी टेस्टिंग स्टैज पर है।  लेकिन यदि  Xiaomi  Redimi K30 5G को देश में लॉन्च कर देती है तो यह देश का पहला  5G समर्टफोन बन जाएगा।  इंटरनेशनल मार्किट में  Xiaomi ने अपनी  धाक जमा ली है. भारतीय बाज़ारों में इसका रिस्पांस कैसा रहता है यह देखना बाकी है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.