शरद पवार को जनता राजा कहा जाता है, यह कैसे होगा ? : सुधीर मुनगंटीवार

0

 

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – आज के शिवाजी – नरेंद्र मोदी नाम के पुस्तक का लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से किये जाने को लेकर भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज को दी गई जनता राजा की उपाधि शरद पवार को दी जाती है. पवार कर कार्यकाल में कई कर्ज में दुबे किसानों ने आत्महत्या की, ऐसे में उनपर जनता राजा की उपाधि लागू होती है क्या ?

शिवाजी महाराज से किसी की तुलना नहीं हो सकती है
उन्होंने आज के शिवाजी- नरेंद्र मोदी इस पुस्तक को लेकर एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए पार्टी का रुख साफ किया। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक ब्रम्हांड है तब तक शिवाजी महाराज से किसी की तुलना नहीं हो सकती है. प्रधानमंत्री के लेकर विरोधी बेहद नीचे दर्जे की राजनीति कर रहे है. पूर्व प्रधानमंत्री जवारहरलाल नेहरू ने अपनी एक पुस्तक में शिवाजी महाराज को बदनाम किया था. लेकिन उन्होंने इस पर सफाई दी थी और तब उस पुस्तक से जुड़ा विवाद खत्म हुआ था।  उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया का नारा दिया था. साथ इंदिरा गांधी की तुलना दुर्गा माता से की गई थी. लेकिन इस पर किसी ने सवाल खड़े नहीं किये।  छत्रपति शिवाजी महाराज को जनता राजा की उपाधि दी गई है. लेकिन यह उपाधि शरद पवार को दी जाती है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.