मकर संक्रांति 2020 : 14 या 15 जनवरी ? जाने कब पड़ रही है मकर संक्रांति 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – इस बार सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की रात 2. 07 में प्रवेश करेगा। इस दिन टिल का प्रयोग किसी न किसी रूप में किया जाता है. टिल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है.  मकर संक्रांति पर माघ मेले में भारी संख्या में साधु संतों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान दान करने की परम्परा को भी लोग बड़ी श्रद्धा के साथ पूरा करते है.
कैसे मनाये मकर संक्रांति 
* तकड़े स्नान और सूर्य को अर्घ्य दें.
*  श्रीमद्भागवत के एक अध्याय का पाठ गीता का पाठ करे.
* नए अनाज, कम्बल और घी का दान करे
* भोजन में नए अनाज की खिचड़ी बनाये
* भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद ग्रहण करे
सूर्य से लाभ पाने के लिए क्या करे 
* लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य करे.
* सूर्य के बीज मंत्र का जाप करे।
* मंत्र होगा – ॐ ह्रां ह्रौं स: सूर्याय नमः।
* लाल वस्त्र, ताम्बे के बर्तन तथा गेहूं का दान करे.
* शाम के वक़्त अनाज का सेवन करे.
मकर संक्रांति पर टिल का कैसे प्रयोग करे 
* सूर्य देव को टिल के दाने डालकर जल अर्पित करे
* स्टील या लोहे के पात्र में टिल भरकर अपने सामने रखे.
* फिर ॐ शं शनीचराये नमः मन्त्र का जाप करे
* किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत टिल का दान करे
* इससे शनि से जुडी हर पीड़ा से मुक्ति मिलेगी।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.