नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर भाजपा नेता स्वामी का बड़ा बयान – चुनाव में भाजपा को फायदा होगा

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध पर भाजपा नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे है. अब इस कड़ी में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अगर विरोध जारी रहता है तो इसका फायदा चुनाव के दौरान भाजपा को मिलेगा। ज्यादातर विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है. यह भाजपा के लिए अच्छा है. इससे चुनाव में फायदा होगा। अगर विरोध जारी रहा तो श्री 420 दिल्ली विधानसभा चुनाव हार सकते है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने इस ट्वीट के जरिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डालने जाएंगे। जबकि कोटिंग 11 फरवरी को होगी।

विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की मांग कर चुके है

 

इससे पहले स्वामी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की मांग भी कर चुके है. उन्होंने रविवार को ट्वीट करके कहा, सरकार को कोलकाता में पोर्ट ट्रस्ट का नाम नाम बदलने के बाद अब विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर रानी झांसी स्मारक महल नाम देना चाहिए। उन्होंने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुख़र्जी रखने पर ख़ुशी जाहिर की. स्वामी ने कहा कि रानी विक्टोरिया ने 1857 में झांसी की रानी के विद्रोह के बाद भारत पर कब्ज़ा किया था और देश को 90 साल तक लुटा था. इसलिए उनके नाम पर मेमोरियल नहीं होना चाहिए।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.