ख़बरदार ! बंद हो रही है सरकार की ये स्कीम, आपके पास  है बस तीन दिन का समय 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सितम्बर 2019 में लागू किया गया सबका विश्वास स्कीम  की अंतिम तारीख पहले 31 दिसंबर 2019 था, लेकिन बाद मे सरकार ने इसे बढाकर 15 जनवरी 2020 कर दिया है. ऐसे में आपके पास टेक्स से जुड़े किसी विवाद के निपटारे के लिए 3 दिन का समय है।

बजट में वित्त मंत्री ने किया था घोषणा 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 के बजट में इसकी घोषणा की थी. यह योजना सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े पुराने विवादित मामलों को निपटाने के लिए लाई गई है. योजना का सबका विश्वास योजना 2019 रखा गया है. योजना एक सितम्बर से लागू है।
केवल 4 महीनों के लिए था समय 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  वर्ष 2019-20 में इस स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना को 1 सितम्बर 2019 से केवल 4 महीनों के लिए ही लागू किया गया था.स्कीम की अवधि नहीं बढ़ाएगी सरकार  कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस स्कीम की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी।  अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास केवल 15 जनवरी तक का समय है.
अब तक इस स्कीम के तहत 55, 693 आवेदन 
इस स्कीम के तहत सरकार को अभी तक  55, 693 आवेदन मिले है, जिनमें कुल 29, 557. 3 करोड़ रुपए का टैक्स विवाद जुड़ा है. जब योजना को लॉन्च किया गया था तब कुल 1. 83 लाख टैक्स विवाद जुड़े हुए थे, जिनमें करीब 3. 5 लाख करोड़ रुपए फंसे हुए है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.