खुशखबरी ! नए साल में पहली बार पेट्रोल – डीजल के काम में आई गिरावट

0

 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – लंबे समय के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट का फायदा घरेलु मार्किट में दिखाई दे रहा है। रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई. पेट्रोल करीब 11 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ.

इस साल लगातार 6 दिनों तक पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ था. नए साल में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आई है. जनवरी महीने में पेट्रोल 1. 21 रुपया महंगा हो चुका था. लेकिन रविवार की गिरावट से लोगों को राहत मिली है.

आइये जानते है अलग अलग शहरो में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरों के नाम पेट्रोल प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर
दिल्ली 75. 90 69. `11
मुंबई 81. 49 72. 47
कोलकाता 78. 48 71. 48
चेन्नई 78. 86 73. 04
गुरुग्राम 75. 16 67. 93
नोएडा 76. 95 69. 39

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 75. 90 रुपए और डीजल 69. 11 रुपए प्रति लीटर है. तमाम शहरों में पेट्रोल के काम में करीब 11 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी दर्ज की गई है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.