खुशखबरी!  1 मार्च से आपके DTH TV का बिल होगा ‘इतना’ सस्ता, जानें

0

एन पी न्यूज 24 – देश के केबल टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही टीवी केबल सस्ता होने जा रहा है. जी हां, रेटिंग एजेंसी इकरा के मुताबिक टीवी केबल के रेट में  14 % तक की कमी आ सकती है. अर्थात अब सिर्फ 160 रुपये में ग्राहक सभी फ्री चैनलों का लुत्फ़ उठा सकेंगे. ये बदलाव 1 मार्च से लागू होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह प्रसारण नियामक ने केबल और प्रसारण सेवाओं के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जो कि केबल टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए राहत भरें हैं. इसके संशोधन के अंतर्गत् केबल टीवी उपयोगकर्ता कम सदस्यता मूल्य पर अधिक चैनलों का आनंद ले सकेंगे.

ट्राई (Trai) के नए नियमानुसार सभी मुफ्त चैनलों के लिए 200 चैनलों के लिए अधिकतम नेटवर्क क्षमता शुल्क (NCF) घटाकर 130 कर दिया गया है

बता दें कि साल 2017 के टैरिफ ऑर्डर ने सब्सक्राइबर्स को यह विकल्प उपलब्ध कराया था कि, वे ब्रॉडकास्टरों को फ्री टू एयर (FTA) या पे चैनल सहित सभी का मूल्य घोषित करने के लिए ब्रॉडकास्टरों को अनिवार्य घोषित कर सकते हैं.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.