EPFO ने जारी किया ‘अलर्ट’, नौकरीपेशा लोग ‘इस’ बात का रखें ध्यान, नहीं तो ‘खाली’ हो जाएगा ‘अकाउंट’

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – PF सब्सक्राइबर्स के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा यह ‘अलर्ट’ जारी किया गया है कि, वे अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पैन, आधार नंबर या बैंक डिटेल्स आदि जानकारी किसी से साझा न करें. खासकर कर के फोन पर, क्योंकि EPFO कभी भी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है. फिर भी अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप जालसाजी का शिकार हो सकते हैं. नतीजतन आपको भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. यहां तक की आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. इसलिए किसी को भी इस तरह की जानकारी न देकर सावधानी बरतने की अपील EPFO द्वारा की गई है.

बता दें कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर EPFO पिछले माह भी इस तरह का अलर्ट जारी कर चुका है.

PF ग्राहक सोशल मीडिया पर कर सकते हैं संपर्क
अगर आप PF उपभोक्ता हैं और आपको PF से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप ट्विटर या फेसबुक पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा श्रम मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आप अपनी समस्या बयां कर सकते हैं.

अगर आप सोशल मीडिया की जगह सीधे संपर्क करके अपनी समस्या का हल चाहते हैं, तो आप EPFO के टोल फ्री नंबर 1800118005 पर फोन कर सकते हैं. अपने ग्राहकों की समस्या हल करने के लिए EPFO प्रति दिन 24 घंटे अपनी यह संपर्क सेवा शुरू रखता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO के करीब 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जिनमें 12 लाख नियोक्ता और 65 लाख पेंशनर्स शामिल हैं.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.