झुग्गीधारकों, किसानों व युवाओं के लिए सड़कों पर उतरी आरपीआई

पिंपरी चौक में किया प्रदर्शन आंदोलन

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – झुग्गीधारकों, किसानों और पिछड़े वर्गीय युवाओं के मसलों पर आक्रामक रुख अपनाते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट) द्वारा पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास आरपीआई की पिंपरी चिंचवड इकाई द्वारा प्रदर्शन आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के जरिये महाविकास आघाडी की सरकार को किसानों का 7/12 कोरा करने संबन्धी किये गए वादे की याद भी दिलाई गई।
आरपीआई के पिंपरी चिंचवड शहराध्यक्ष सुरेश निकालजे के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य सचिव बालासाहेब भागवत, महाराष्ट्र वाहतुक प्रदेशाध्यक्ष अजिज शेख, ख्वाजा शेख, पिंपरी चिंचवड की युवक इकाई के अध्यक्ष प्रणव ओव्हाल, बालासाहेब रोकडे, कुणाल वाव्हलकर, दशरथ ठाणांबीर, अशोक गायकवाड, अप्पा भोसले, मनोज जगताप, यशवंत सुर्यवंशी, हरी नायर, प्रमोद वाघमैतर, अक्षय दुनघाव, बापु वाघमारे शामिल हुए।

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से झुग्गीधारकों को 500 वर्ग फीट के आवास उपलब्ध कराने और पिछड़े वर्गीयों के उद्योग कर्ज को माफ करने की मांग की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव के दौरान किये उस वादे की याद दिलाई गई, जिसमें उन्होंने किसानों का 7/22 कोरा करने की घोषणा की थी। निकालजे ने आरोप लगाया कि, राज्य सरकार ने मात्र दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर किसानों की आंखों ने धूल झोंकी है। उन्होंने पिछड़े वर्ग के युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए विविध महामंडलों के माध्यम से दिए गए 13 करोड़ रुपए के कर्ज को माफ करने की मांग की है। संत रोहिदास चर्मोेद्योग विकास महामंडल, महात्मा फुले मागासवर्गीय आर्थिक विकास महामंडल, लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल, अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल, वसंतराव नाईक विमुक्त जाती विकास महामंडल, शबरी आदिवासी विकास महामंडल, मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल, खादी व ग्रामोद्योग विकास महामंडल, अपंग विकास महामंडल, ओबीसी व अन्य पिछड़े वर्गीय विकास महामंडलों के कर्ज माफ करने की मांग इस आंदोलन के जरिये की गई।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.