IT डिपार्टमेंट ने चुनाव के दौरान होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शुरू किया ‘यह’ टोल फ्री नंबर

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – दिल्ली के बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने जा रहा हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान देखने को मिल सकता है. ये तीनों ही पार्टियां अपना वर्चस्व बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी, इसमें कोई दो राय नहीं है. ऐसे में ब्लैकमनी और नकदी का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल न हो, इसके लिए इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने कमर कस ली है. IT डिपार्टमेंट द्वारा ऐसे लेन-देन व काले धन पर नजर रखने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1800117574 की  शुरूआत की गई है.

 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अगर चुनाव के दौरान किसी को भी गैरकानूनी लेन-देन, धनबल, नकदी वितरण व् चुनाव से जुड़े अपराधों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत इस टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकता है. यह टोल फ्री सेवा 24X7 शुरू रहेगी.

बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को 70 सीटों पर मतदान होगा, जिसके चुनाव नतीजे 11 फरवरी को सामने आएँगे.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.