बड़ी खबर ! इस दिन शुरू हो रही जनगणना, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल, तैयार रहे 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – एक बार फिर से देश जनगणना शुरू होने जा  रहा है. जनगणना 2021 की तैयारियां पूरी हो चुकी है और एक अप्रैल से यह काम शुरू हो जाएगा। लोगों से कुछ जानकारी मांगे जायेंगे। इसके तहत घर  के मुखिया  का मोबाइल नंबर, शौचालय से संबंधित जानकारी, टीवी, इंटरनेट, वाहन, पानी का स्रोत आदि से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे। इसके साथ ही एनपीआर का भी काम जारी रहेगा। सरकार ने सितम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक चलने वाले गृह सूचीकरण और गृह जनगणना के तहत हर परिवार से जानकारी हासिल करने लिए 31 सवाल पूछने के निर्देश दिए गए है.
मोबाइल नंबर का इस्तेमाल केवल जनगणना के मकसद से होगा उसका किसी और काम में इस्तेमाल नहीं होगा।  जनगणना की तिथि एक मार्च 2021 होगी लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए यही तिथि एक अक्टूबर 2020 होप्गी।
पूछे जाने वाले सवाल 
1. बिल्डिंग नंबर
2. सेंसेस हाउस नंबर
3. मकान की छत और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मेटेरियल
4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है
5. मकान की स्थिति
6. मकान का नंबर
7. घर में  रहने वाले लोगों की संख्या
8. घर के मुखिया का नाम
9. मुखिया का लिंग
10. क्या घर के मुखिया अनुसचित जाति या जनजाति से आते है
11. मकान का मालिकाना स्तर
12. मकान में मौजूद कमरे
13. घर में कितने  शादीशुदा जोड़े है
14. पानी का मुख्य स्रोत
15. घर में पानी के स्रोत की उपलब्धता
16. बिजली का मुख्य स्रोत
17. शौचालय है या नहीं
18. किस प्रकार के शौचालय है
19. ड्रेनेज सिस्टम
20. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी का कनेक्शन है या नहीं
21. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन
22. रेडियो / ट्रांजिस्टर
23. टेलीविजन
24. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं
25. लैपटॉप/ कंप्यूटर है या नहीं
27. टेलीफ़ोन/कंप्यूटर/स्मार्टफोन उपयोग करते है या नहीं
28. साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड है या नहीं
29. कार/जीप/ वैन है या नहीं
30. घर में किस अनाज  रूप से इस्तेमाल होता है
31. मोबाइल नंबर
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.