बड़ी खबर ! 8 जनवरी के ट्रेड यूनियनो के हड़ताल में शामिल होंगे 25 करोड़ लोग, स्टूडेंट्स की भी होगी भागीदारी 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ट्रेड यूनियनो दवारा  8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा।इस हड़ताल में 25 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. विभिन्न संघों और फेडरेशनो ने 8 जनवरी 2020 को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. इस संबंध में दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनो ने कहा है कि 8 जनवरी को होने वाले इस देशव्यापी हड़ताल में करीब 25 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद हम और कई कदम उठाएंगे सरकार की श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्रविरोधी नीतियों को वापस लाने की मांग करेंगे। जारी बयान में कहा गया है कि श्रम मंत्रालय अब तक उन्हें कोई भी भरोसा देने में असफल रही हैं. सरकार का रवैया श्रमिकों के प्रति अवमानना का है.
स्टूडेंट बढ़ी फीस का विरोध करेंगे 
बताया गया है कि इस हड़ताल में छात्रों के 60 संगठनों के साथ कुछ यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उनकी मांग बढ़ी फीस और शिक्षा के निजीकरण का विरोध करना है, ट्रेड यूनियनो ने जेएनयू और दूसरे यूनिवर्सिटी में हो रही घटनाओं की आलोचना की है और देश भर के छात्रों और शिक्षकों को समर्थन देने की घोषणा की है.
यूनियनो ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि जुलाई 2015 से एक भी भारतीय श्रम सम्मलेन का आयोजन नहीं किया गया है. इसके साथ ही यूनियनो ने श्रम कानूनों की संहिता बनाने और सार्वजानिक उपक्रमों के निजीकरण का भी विरोध किया हैं.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.