भारत दौरे से ब्रेक लेंगे आस्ट्रेलियाई कोच लेंगर

0

सिडनी  : एन पी न्यूज 24 – आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर नहीं जाएंगे। वह इस दौरान ब्रेक लेंगे। आस्ट्रेलिया इसी महीने भारतीय दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। लेंगर की अनुपस्थिति में एंड्रयू मैक्डोनाल्ड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब मैक्डोनाल्ड राष्ट्रीय पुरुष टीम की जिम्मेदारी लेंगे।

आस्ट्रेलियाई अखबर सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लैंगर के हवाले से लिखा है, “वह शानदार कोच हैं, उनका समर्थन देने के लिए हमारे पास कुछ और अच्छे कोच भी हैं।”

आस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। इससे पहले उसने अपने घर में ही पाकिस्तान को 2-0 से हराया था।

आस्ट्रेलिया का भारत दौर 14 जनवरी से शुरू होगा। पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 17 जनवरी और तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.