जी हां! शिवसेना उम्मीदवारों को हराने वाले ‘ये’ 14 दिग्गज ‘ठाकरे सरकार’ में मंत्री, जानें

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – उद्धव ठाकरे सरकार ने हाल ही में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। करीब एक महीने से अधिक समय के बाद,  महाविकास गठबंधन के मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इस  मंत्रिमंडल के 14 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने शिवसेना के उम्मीदवारों को हराया है। वहीं 12 लोग ऐसे हैं जिन्होंने बीजेपी के उम्मीदवारों को हराया है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की महाविकास गठबंधन सरकार मंत्रिमंडल में कुल 43 सदस्यों में से 39 मंत्री विधान सभा के सदस्य हैं। इन 39 मंत्रियों में से 21 मंत्रियों ने सत्तारूढ़ सरकार को ही हराया है। ठाकरे सरकार के 4 नेताओं नेएनसीपी, 3 ने कांग्रेस और 6 मंत्रियों ने निर्दलीय उम्मीदवारों को हराया है। इसके अलावा, 14 नेताओं ने शिवसेना और 12 उम्मीदवारों ने बीजेपी उम्मीदवारों को धुल चटाने का काम किया है.

विधानसभा चुनावों में शिवसेना को हराकर महाविकास सरकार में मंत्री बने  ये दिग्गज विधायक…

1) बालासाहेब थोरात (संगमनेर)

2) के सी पाडवी (अक्कलकुवा)

3) छगन भुजबल (येवला)

4) जितेन्द्र आव्हाड (मुंब्रा-कलावा)

५) अदिति तटकरे (श्रीवर्धन)

6) राजेंद्र पाटिल (शिरोला)

7) दिलीप वलसे-पाटिल (अंबेगांव)

8) विश्वजीत कदम (पलूस-केडगाँव)

9) राजेश टोपे (घनसावंगी)

10) नवाब मलिक (अनुशक्ति नगर)

11) वर्षा गायकवाड़ (धारावी)

12) यशोमति ठाकुर (तिवासा)

१३) विजय वडेट्टीवार (ब्रह्मपुरी)

14) राजेन्द्र शिंगणे (सिंदखेड राजा)

विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर महाविकास सरकार में मंत्री बनें विधायकों के नाम…  

1) शंकरराव गडाख (नेवासा)

2) दत्तात्रय भरणे (इंदापुर)

3) धनंजय मुंडे (परली)

4) अमित देशमुख (लातूर शहर)

5) अनिल देशमुख (काटोल)

6) सुनील केदार (सावनेर)

7) अजीत पवार (बारामती)

8) प्राजक्त तनपुरे (राहुरी)

9) अशोक चव्हाण (भोकर)

10) संजय बनसोडे (उदगीर)

11) असलम शेख (मलाड पश्चिम)

12) नितिन राउत (नागपुर उत्तर)

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.