बड़ी खबर : अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर ‘बाहुबली’ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत


US air strike

बगदाद : एन पी न्यूज 24 – अभी-अभी एक बड़ी खबर समाने आ रही है। जिसके मुताबिक अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। अमेरिका के इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने गुरुवार देर रात इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला कर ईरान के कद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, तभी अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया। इस हमले में पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्स के डेप्‍युटी कमांडर अबू मेहदी अल मुहांदिस के भी मारे जाने की खबरें आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है।

 

इधर सुलेमानी की मौत की पुष्टि ईराक के सरकारी टीवी चैनल ने करदी है। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का झंडा ट्वीट किया।  बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास का घेराव किया था।
visit : npnews24.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *