बगदाद : एन पी न्यूज 24 – अभी-अभी एक बड़ी खबर समाने आ रही है। जिसके मुताबिक अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। अमेरिका के इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने गुरुवार देर रात इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला कर ईरान के कद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला।
The White House: General Soleimani was actively developing plans to attack American diplomats and service members in Iraq and throughout the region. https://t.co/uBkwSfhscD
— ANI (@ANI) January 3, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, तभी अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया। इस हमले में पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्स के डेप्युटी कमांडर अबू मेहदी अल मुहांदिस के भी मारे जाने की खबरें आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है।
Iran's Quds Force chief Qassim Soleimani among 7 killed in US airstrike at Baghdad airport
Read @ANI Story | https://t.co/Al3P48s5Ni pic.twitter.com/QXWAgj8uIy
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2020
Leave a Reply