UPSC Calendar 2020: सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां घोषित,  ‘यहां’ देखें संपूर्ण सूची

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – UPSC परीक्षा के टाइम टेबल का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की प्रतीक्षा अब खत्म हो गई है. UPSC द्वारा हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. अब केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें IAS, CMS, NDA और अन्य परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं। केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है।

यदि आप सिविल सेवा परीक्षा देने का विचार कर रहे हैं, तो इसका प्री-टेस्ट 31 मार्च को होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 18 सितंबर को होगी. साथ ही अन्य परीक्षाओं की पूरी जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.upsc.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

परीक्षा का नाम, नोटिफिकेशन  और आवेदन करने की अंतिम तिथि –

  1. एनडीए. और एन.ए. परीक्षा (I), 2020 – 8जनवरी 2020 – अंतिम तारीख- 28 जनवरी 2020
  2. सिविल सेवा (पूर्व)परीक्षा 2020 – 12 फरवरी 2020 – अंतिम तारीख- 03 मार्च 2020
  3. भारतीय वन सेवा (पूर्व) परीक्षा2020 – 12 फरवरी 2020 – अंतिम तारीख- 03 मार्च 2020
  4. IE.S./I.S.Sपरीक्षा2020 – 25 मार्च, 2020 – अंतिम तारीख-13 अप्रैल, 2020
  5. संयुक्त स्वास्थ्य सेवा परीक्षा2020 – 08 अप्रैल 2020 – अंतिम तारीख- 28 अप्रैल 2020
  6. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा2020 – 22 अप्रैल, 2020 – अंतिम तारीख- 12 मई, 2020
  7. एन.डी.ए. और एन.ए. परीक्षा (II) 2020 – 10जून, 2020, अंतिम तिथि 30 जून 2020
  8. C.D.S.परीक्षा (II) 2020 – 5अगस्त 2020 – अंतिम तिथि- 25 अगस्त 2020
  9. S.O. / स्टेनो (GD-B / GD-I) LDCE – 16सितंबर, 2020 – अंतिम तिथि – 06 अक्टूबर, 2020

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.