गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन पुलिस हिरासत में

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – पुणे के कोंढवा परिसर में गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन नागरिकों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात हिरासत में लिया। उन्हें विशेष शाखा पुलिस के हवाले किया गया हैं। अब उन पर डिपोर्ट की कार्रवाई की जाएगी।

नशीले पदार्थ बेचनेवाले परदेशी नागरिक तथा अवैध तरीके से हुक्का बेचनेवाले होटल चालकों पर योग्य कार्रवाई करने का आदेश नशीले पदार्थ विरोधी पथक को दिया गया था। उस अनुसार पुलिस 31 दिसंबर की रात कोंढवा पुलिस थाने की सीमा में गश्त कर रही थी। तब स्काई हाईट्स बिल्डिंग में रह रहे पांच नाइजेरियन नागरिकों से पूछताछ की गई जिसमें पांचों गैरकानूनी तरीके से रहने की जानकारी सामने आई। उनमें तीन पुरूष और दो महिलाएं हैं। पुलिस ने पांचों को हिरासत मंे लेकर अगली कार्रवाई के लिए विशेष शाखा को सौंप दिया।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.