तालिबान के हमले में 8 अफगान सैनिक मारे गए

0

काबुल : एन पी न्यूज 24 – अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में तालिबान के हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बल्ख हाईवे पुलिस कमांडर फवाद सालेह ने कहा कि हमला मंगलवार रात बल्ख प्रांत के आलम खील गांव स्थित एक हाईवे पुलिस चौकी पर हुआ।

सालेह ने कहा कि हमले के वक्त चौकी पर कुल 14 सैनिक थे, जिनमें से केवल छह सैनिकों की जान बच पाई।

यह चौकी बल्ख-जॉज्जन राजमार्ग पर स्थित है।

एक सूत्र ने टोलो न्यूज को बताया कि तालिबान ने एक घुसपैठिए की मदद से हमले को अंजाम दिया। तालिबान ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तखार प्रांत में मंगलवार रात तालिबान के एक हमले में दो एएनए सैनिक मारे गए।

यह घटना देर रात दरकाद जिले में हुई, जब तालिबान के एक समूह ने संयुक्त बलों की चौकी पर हमला किया। मंत्रालय ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.