शरद पवार का चौंकाने वाला फैसला, इस विश्वासपात्र को बनाएगे गृहमंत्री ?

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार का सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस विस्तार के बाद किस नेता को कौन सा मंत्रालय मिलेगा इस पर चर्चा शुरू हो गई है. लेकिन इस चर्चा में गृह मंत्रालय किसे मिलेगा इसे लेकर जोरदार चर्चा हो रही है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने चौकाने वाला कदम उठाते हुए नए नेता को गृह मंत्रालय का पद सौंपने की तैयारी की जानकारी सामने आ रही है.

आने वाले दो दिन में साफ होगी स्थिति 
गृह मंत्री पद के लिए अनिल देशमुख के नाम की जोरदार चर्चा है. अजीत पवार, छगन भुजबल, जयंत पाटिल आदि नेता को पीछे रखते हुए अनिल देशमुख को यह जिम्मेदारी सौंपने की बात कही जा रही है. गृह मंत्री पद के लिए दिलीप वलसे पाटिल का नाम भी आगे है. लेकिन शरद पवार गृह मंत्री पद किसे देंगे ये आने वाले दो दिनों में साफ होगा।
सबसे पहले 1995 में विधायक बने थे देशमुख 
अनिल देखमुख 1995 में पहली बार विधायक बने थे. उससे पहले जिला परिषद् के अध्यक्ष थे. राष्ट्रवादी के विदर्भ के चेहरा रहते हुए पिछली बार आशीष देशमुख ने भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ते हुए उन्हें पराजित किया था. लेकिन इसके बाद लगातार संपर्क बनाकर उन्होंने काटोल विधानसभा सीट से चुनाव जीता।  ऐसा कहा जा रहा है कि साफ सुथरी छवि लेकिन पश्चिम महाराष्ट्र की राजनीति की समझ नहीं होने के बावजूद शरद पवार ने उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौपेंगे।  उन्होंने राष्ट्रवादी के सरकार के वक्त्र अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्रालय का कामकाज संभाला था, अनिल देशमुख पुणे के जमाई है,
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.