पंखे से लटकी मिली थी इन 10 सितारों की लाश, नंबर 1 था सलमान का दोस्त 

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड और टॉलीवुड से हमेशा खुश करने वाली ही नहीं बल्कि दुःख देने वाली भी खबरे आती रहती है. खास करे फिल्म  टीवी के सितारों के आत्महत्या से जुडी हुई खबर अक्सर सामने आती रहती है. आज जानते है भारत के 10 स्टार्स के बारे में जिनकी लाश उनके घर में पंखे से लटकी मिली।

1. कुशल पंजाबी 
हाल ही में 37 के टीवी और फिल्म अभिनेता कुशल पंजाबी का शव उनके घर में लटका मिला था. बताया जाता है कि पत्नी के साथ झगड़ा करने के बाद कुशल ने यह कदम उठाया था. वह सलमान खान के अच्छे दोस्त थे  और उनके साथ जानेमन में काम किया था.
2. सिल्क स्मिता 
80 के दशक में फेमस और ब्यूटीफुल अभिनेत्री सिल्क स्मिता ने फिल्मों में काम नहीं मिलने की  वजह से 23 सितम्बर 1996 में अपने चेन्नई स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी.
3. प्रत्युषा बनर्जी 
टीवी की लाड़ली बहु एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने प्यार में धोखा खाने के बाद 1 अप्रैल 2016 को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
4. नफीसा जोसेफ 
मॉडल और एक्ट्रेस नफीसा जोसेफ ने वर्सोवा स्थित अपने घर में 29 जुलाई 2004 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्हें भी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था.
5 राहुल दीक्षित 
एक्टर राहुल दीक्षित का शव उनके मुंबई स्थित घर में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस बनाया था.
6. जिया खान 
फिल्म निशब्द और गजनी में नज़र आई जिया खान ने प्यार में धोखा खाने के बाद 25 साल की उम्र में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर केस भी चल रहा है.
7. विदिशा बेज 
2017 में एक फिल्म आई थी जग्गा जासूस। इस फिल्म की सह कलाकार विदिशा बेज ने मिलिनियम सेक्टर 43 के सुशांत अपार्टमेंट में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
8. सैय्यम खन्ना 
फ़िल्मी दुनिया की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस सैय्यम खन्ना ने 2014 में वर्सोवा के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. काम नहीं मिलने की वजह से वह तनाव में थी.
9. कुणाल सिंह 
एक्टर कुणाल सिंह ने 7 फरवरी 2008 में मुंबई स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटककर आत्महया कर ली थी. लगातार फिल्मों के असफल होने से वह परेशान थे.
10. कुलजीत रंधावा 
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल कुलजीत रंधावा ने 2006 में पैसों की तंगी की  जुहू स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.