पटना : एन पी न्यूज 24 – देशभर में चर्चा बटोरने वाले ईमानदार आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर एक बार फिर से चर्चा में है. खबर आ रही है कि उनके साथ पटना एयरपोर्ट में बदसलूकी की गई हैं. बताया ये भी जा रहा है कि उन्हें जबरन फ्लाइट से नीचे उत्तर दिया गया. उन्होंने इसकी शिकायत सीआईएसएफ के की है.
सीआईएसएफ जवान की शिकायत की
वह इंडिगो फ्लाइट से लखनऊ से कोलकाता जा रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के रुकने पर सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें जबरन फ्लाइट से नीचे उतार दिया। इससे नाराज ठाकुर कमांडेंट विशाल दुबे के पास गए सीआईएसएफ जवान की शिकायत की.
Related Posts
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले
अमिताभ ठाकुर मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले है. वह आईपीएस होने के साथ ही नेशनल आरटीआई फोरम के संस्थापक भी है. उन्होंने काफी समय पहले समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद से ही अमिताभ ठाकुर चर्चा में रहते है.
visit : npnews24.com