मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बिग बॉस 13 में सलमान खान के होस्ट को लेकर पिछले कुछ समय से माहौल गरम है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस 13 के साथ अब रोहित शेट्टी जुड़ गए हैं। सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी अब इस शो को होस्ट करेंगे। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने जन्मदिन बिग बॉस 13 से कुछ दिन की छुट्टी ली है और इसी वजह से सलमान की अनुपस्थिति में रोहित शेट्टी को होस्ट करने के लिए चुना गया है। रोहित शेट्टी पहले भी कई रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं और इस शो में उन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी शो को होस्ट कर चुके रोहित शेट्टी बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करने वाले हैं। खबरों की मानें तो जन्मदिन पर उनकी बहन अर्पिता ने भी बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में सलमान अभी शूटिंग पर वापस नहीं आ सकेंगे। इस वजह से बिग बॉस के मेकर्स ने सलमान की जगह रोहित शेट्टी को शो में मौका दे दिया है। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।