SBI ने किया ये बड़ा बदलाव, अब ऐसे निकल सकेंगे एटीएम से पैसे 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – अगर आप एसबीआई के डेबिट कार्ड से एसबीआई के ही एटीएम से रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालते है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को डालने के बाद ही एटीएम से पैसे निकलेंगे। यह एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक की तरफ से उठाया गया कदम है.
यह व्यवस्था 10 हज़ार या इससे ऊपर की निकासी पर लागू होगा। एसबीआई के अधिकारियों के अनुसार एटीएम से अवैध लेनदेन की घटनाएं काफी बढ़ गई है. एसबीआई के स्टडी से पता चला  है कि अधिकतर फ्रॉड रात में ही होते है. ओटीपी सिस्टम दवारा जारी किया जाएगा जिसमे अंक और इंग्लिश के दोनों अक्षर होंगे।यह ओटीपी केवल एक लेनदेन के लिए ही मान्य होगा।
दूसरे बैंक के एटीएम के साथ नियम लागू नहीं होगा 
बैंक ने साफ कर दिया है कि ओटीपी के अलावा एटीएम से रुपए की निकासी को लेकर और को बदलाव नहीं किये गए है. इसी तरह से यदि आप दूसरे बैंक के डेबिट कार्ड से एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालते है तो उस पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.