‘कियारा आडवाणी’ की मौसी का ‘सलमान कनेक्शन’, कबीर सिंह की हीरोइन को यूं दिलाई फिल्म

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – फिल्म कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस बीच एक और बड़ी खबर हम आपको बता दे। दरअसल फैंस के दिलों में राज करने वाले और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 54वां बर्थ डे मनाएंगे।

भाईजान सलमान खान को कौन नहीं जनता। सलमान अपने लाइफ में कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को डेट कर चुके हैं। सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर तक को सलमान ने डेट किया है। हालांकि सलमान की पहली गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी की मौसी शाहीन जाफरी थीं। अपने जमाने के सुपरस्टार अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी सलमान खान का पहला प्यार थीं. उस वक्त सलमान महज 19 साल के थे।

कियारा ने इंटरव्यू में बताया था
कियारा ने एक इंटरव्यू में इस बारे बताया था। उन्होंने कहा था कि मेरी मां सलमान सर को जानती थी क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं। वो अक्सर मेरी मां को कहा करते थे कि वे भविष्य में स्टार जरूर बनेंगे। दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में साइकिल भी चलाते थे। मेरी मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रोड्यूस कराया था और दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था।

सलमान ने दिलाया था फिल्म –
सलमान ने कियारा को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में भी मदद की थी। साल 2014 में आई फिल्म फगली के प्रोड्यूसर के साथ सलमान ने बात की थी और इसी फिल्म के साथ कियारा का डेब्यू हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा की फिल्म  ‘गुड न्यूज़’ सलमान के जन्मदिन यानि 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.