महिला शिवसैनिकों ने बरसाए अमृता फडणवीस की फ़ोटो पर जूते

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए जाने से विपक्षी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर शिवसैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में सोमवार को शिवसेना की महिला इकाई की कार्यकर्ताओं ने पिंपरी चौक में अमृता फडणवीस की फ़ोटो पर जूते बरसाए। महिला इकाई की जिला संगठक सुलभा उबाले ने टिप्पणी की कि, सत्ता जाने की निराशा में फडणवीस इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं।
अमृता फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा था कि केवल सरनेम ठाकरे होने से कोई ठाकरे नहीं हो जाता। उनके इस ट्वीट की शिवसैनिकों ने कड़ी निंदा की है। इसके निषेध में आज पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास महिला शिवसैनिकों द्वारा अमृता फडणवीस की तस्वीर को जूते मारो आंदोलन किया गया। महिला इकाई की जिला सँगठक सुलभा उबाले ने चेतावनी दी है कि अगर इसके आगे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर ऊलजलूल बयानबाजी की गई तो शिवसैनिक घर मे घुसकर उसका जवाब मांगेंगे। इसकी जिम्मेदारी फडणवीस दंपति की होगी।
इस आंदोलन में शिवसेना की नगरसेविका मीनल यादव, महिला इकाई की चिंचवड शहर सँगठक अनिता तुतारे, उपशहर संगठक शशिकला उभे, आशाताई भालेकर, वैशाली मराठे, युवती सेना प्रमुख प्रतिक्षा घुले, नंदा दातकर, जनाबाई गोरे, वर्षा भालेराव कामिनी मिश्रा, भारती चकवे, भाग्यश्री मस्के, चिंचवड विधानसभा प्रमुख शर्वरी जलमलकर, नजमा शेख, स्मिता मोगरे, निर्मला पाटील, कविता बॅनर्जी के साथ ही भोसरी विधानसभा प्रमुख धनंजय अलाहट, युवा सेना जिला प्रमुख सुरेश लांडगे, सचिन सानप, कुणाल जगनाडे, पिंपरी विधानसभा संगठक रोमी संधू, अमित शिंदे, नितीन बोंडे, चंद्रकांत जाधव, प्रवीण पाटील, प्रकाश जाधव, विभाग प्रमुख निलेश हाके, किशोर शिंदे व शहर समन्वयक सर्जेराव भोसले आदि शामिल हुए।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.